अंधेरा होते ही नगर के चौराहे हुए रोशन जब नगर अध्यक्ष ने स्विच उठाकर एलईडी हाई मैक्स का किया उद्घाटन

दैनिक न्यूज़ महाराजगंज:-
नौतनवा नगर की मुख्य मुख्य चौकों पर लगे कई वर्षों पूर्व लगाए गए हाईमैक्स लाइट की जगह अब नए और आधुनिक एलईडी लगाई तो को लगाया गया हैचौराहों चौकों पर लगी लाइटों को देर शाम नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने स्विच उठाकर उद्घाटन किया और लोगों को समर्पित कर दिया उद्घाटन के साथ साथ ही चारों तरफ सफेद उजाला फैल गया इसके अलावा लग जाने से पुलिस विभाग ने भी खुशी जाहिर की और बताया कि रात में गश्त करने के दौरान मदद मिलेगी इस अवसर पर लोगों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुबारकबाद वह बधाई दी इस अवसर पर श्री खान ने बताया कि हर जगह पूर्व में हाईमैक्स लाइटें लगी थी जिसे अब हटा कर नए और आधुनिक एलईडी लाइट लगवाया जा रहा है इससे हम बिजली खर्च कम कर ज्यादा रोशनी पाएंगे इससे नगर में हो रही आए दिन चोरी की कुछ वारदातों पर अंकुश लगा पाने में सफल सफल होंगे इस उद्घाटन अवसर पर सभासद शाहनवाज खान चंदन चौधरी विशाल जायसवाल अशोक कुमार सुनील जायसवाल जयप्रकाश मद्धेशिया के अलावा धीरेंद्र सागर रामनारायण गौतम राजकुमार गौड़ राजेश भाई प्रमोद पाठक राजकुमार सिंह के पी सिंह एवं नगर के आदि लोग मौजूद रहे ।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
