सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दैनिक महराजगंज न्यूज़ में सभी पूर्व कार्यरत सम्वाददाता, प्रभारी का कार्ड 1 फरवरी से ही निरस्त है । यदि इसके बाद से वो कार्ड का उपयोग करते हुए पाए जाते है तो उसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे उनके प्रति वो खुद उत्तरदायी होंगे संस्था नही । और एक्टिव सभी सम्वाददाता और प्रभारी का कार्ड आप Dainik Maharajganj News एप्प पर उनके आधार नंबर डाल कर देख सकते है । जिनका दिखेगा वो ही हमारे संवाददाता या प्रभारी माने जाएंगे।
आज्ञा से
दैनिक महराजगंज न्यूज़
अभिषेक त्रिपाठी