दैनिक महाराजगंज न्यूज़
महराजगंज – भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी नई बात नही हैं । लेकिन सुरक्षा में लगे पुलिस और एसएसबी के जवान कितना सतर्क हैं। यह अवश्य देखने मे मायने रखता हैं। ताजा सफलता बरगदवा पुलिस व एसएसबी के संयुक्त टीम को मादक पदार्थों एंव नशीली दवाओं के बिक्री परिवहन में लिप्त एक आरोपी को ड्रग-इस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा दबोच लिया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक कल रविवार को बार्डर भ्रमण व गस्त के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 508/13 के पास से आरोपी -मुन्ना गौड़ पुत्र मोती गौड़ निवासी लोहरौली थाना ठूठीबारी को नशीली दवाओं के साथ पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। मौके पर पकड़े गए सामग्री डाइजेपाम इन्जेक्शन- 147 अदद ,ब्रुप्रेनारफिन इन्जेक्शन-70 अदद , कैप्सूल 5PM-PRX-WOCKHARDT- 277 अदद के आधार पर स्थानीय थाना बरगदवा पर मुकदमा अपराध संख्या-30/2021 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोंग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गय़ा।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक नौतनवां अजय चौहान का कहना हैं कि नशे के कारोबार में लिप्त के खिलाफ कार्यवाही चलती रहेगी।
इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक श्यामसुंदर चतुर्वेदी ,हेड कांस्टेबल रामजियावन यादव , हे0का0 भीम सिंह और एसएसबी के बीओपी निरीक्षक रतनसी अहीर , स0उ0नि0 मोहिन्दर सिंह , मु0आ0 प्रवीन कुमार द्विवेदी ,मु0आ0 किशोर कुमार गौड़ ,आ0सा0 सुनील राव ,
ड्रग इन्सपेक्टर शिवकुमार नायक मौजूद रहे।