दैनिक महाराज के न्यूज़
बेद प्रकाश दुबे जोनल चीफ
नवागत थानाध्यक्ष राकेश कुमार पांडे के नेतृत्व में नौतनवा थाने से फ्लैग मार्च गांधी चौक होते हुए जय हिंद चौराहा अस्पताल तिराहा घंटाघर चौक के रास्ते बाजार होते हुए सुनारी मोहल्ला पहुंचा जहा जगह जगह ज्वेलरी की दुकानों पर सुरक्षा की दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा और जहां कैमरे नहीं लगे हैं उन व्यापारियों से कैमरे लगवाने की अपील की साथी व्यापारियों को कोई भी समस्या हो तो थानाध्यक्ष महोदय से मिलकर अपनी समस्या उनसे साझा करने की बात कही थानाध्यक्ष महोदय के इस पहल का व्यापारियों ने स्वागत किया व स्वर्ण व्यवसाईयो ने उनकी काफी सराहना की इस दौरान तेजतर्रार उप निरीक्षक प्रवीण सिंह उप निरीक्षक अरविंद यादव उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश पांडे इंस्पेक्टर शुभ नारायण दुबे कांस्टेबल अंगद जितेंद्र सोनू श्याम सुंदर अमरेश विवेक महिला कांस्टेबल रूपेश साहू छाया रेनू मिश्रा गरिमा सिंह अंजनी ओझा सहित भारी मात्रा में पुलिस के जवान मौजूद रहे फ्लैग मार्च सुनारी मोहल्ले से गुजरता हुआ हनुमान चौक होते हुए सब्जी मंडी के रास्ते मुख्य मार्ग पर पहुंच वापस गांधी चौक पर आकर संपन्न हुआ साथ ही कम उम्र के बच्चे जो शहर में गलत तरीके से बाइक चलाते मिले उनका चालान काट उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार पांडे से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह फ्लैग मार्च रूटीन में चलता है यह नागरिकों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।