जिला, हरदोई
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन दयाशंकर ने अवगत कराया है जनपद के एन0एच0 पर अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरूद्व 03 मार्च 2021 को सघन अभियान चलाया गया तथा चेकिंग के दौरान अनाधिकृत रूप से संचालित दो ट्रैक्टर, एक बस, एक ट्रक, एक क्रन को निरूद्व किया गया तथा 05 बसों एवं एक ट्रक का चालन किया गया, जिसमें लगभग रू0- 05 लाख प्रशमन शुल्क एवं कर देय है।
उन्होने जनपद के समस्त टैªक्टर स्वामियों एवं चालकों को से कहा है कि जो वाहन स्वामी अपने ट्रैक्टर/ट्राली का व्यवसायिक प्रयोग कर रहे है वे अपने ट्रैक्टर/ट्राली का व्यवसायिक रूप में दर्ज कराने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करें और यदि कोई कृषि कार्य मंे पंजीकृत वाहन व्यवसायिक प्रयोग करते हुए पाया जायेगा उसके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रशमन शुल्क एवं कर जमा कराया जायेगा। उन्होने व्यवसायिक/अव्यवसायिक वाहन स्वामियों से का है कि मानक के अनुरूप रिफलेक्टर, इंडीकेटर, डेशवोर्ड, डेन्टिंग-पेन्टिंग आदि सही कराकर फिटनेस के लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर निरीक्षण हेतु कार्यालय में प्रस्तुत करें।
रिपोर्ट,डॉ. जावेद अख्तर
यूपी हेड
दैनिक महराजगंज न्यूज़