दैनिक महराजगंज न्यूज
महराजगंज-जिला युवा मोर्चा कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश निगम के घर पर उनके विपक्षी द्वारा कूडे करकट को लेकर विवाद में सन्नी s/o दयाशंकर , राजू s/o दयाशंकर , अंशू s/o सुभाष, संजय s/o रामप्रित द्वारा लाठी डण्डे लेकर घर पर तोडफोड करने व बडे भाई मनीष निगम को गम्भीर रूप से घायल कर दिए। इस मामले में स्थानीय ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त चारों पर 323,504,506,352,427,336 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।