महाराजगंज
घुघली ब्लाक के ग्राम सभा पिपराईच उर्फ़ पचरुखिया में प्रधान पद का आरक्षण लगातार तीन बार से सामान्य होने से ब्लाक पे खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराया गया है /
यह शिकायत पिपराईच उर्फ़ पचरुखिया निवासी सुजीत कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद ने किया उन्होंने कहा कि प्रधान पद का आरक्षण लगातार तीन बार सामान्य हो गया / जो नियम विरुद्ध है लगातार तीन बार सामान्य हो जाने से एससी वर्ग, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ यहाँ के निवासियों को नही मिल पा रहा है जिसमे लोगो में असंतोष है उन्होंने कहा की मेरे गाव में 65 प्रतिशत पिछड़ी जातिया निवास करती है और एससी की जनसख्या भी सामान्य से अधिक है उन्होंने मानक के अनुसार सिट आवंटीत करने की मांग किया है