फिल्म इंडस्ट्री के लिए पिछले कुछ महीनो से सदमे कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है | अभी हल ही में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के चले जाने के बाद अभी हालत ही नहीं सुधरे की आज फिर कन्नड़ फिल्म के एक अभिनेता सुशील गौड़ा ने खुदखुशी कर ली है | इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है | लगभग 30 साल के इस अभिनेता ने अपने घर नगर मंड्या के अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया |इतना बड़ा कदम उठाने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है| आपको बता दे की 30 वर्षीय सुशिल अभिनेता के साथ साथ एक फिटनेश ट्रेनर भी थे | उनकी आने वाली फिल्म “सलागा” में बतौर पुलिस के रोल में नजर आने वाले थे | उन्होंने इसके पहले सीरियल अनतपुरा में भी कार्य किया है |