कोल्हुई,महाराजगंज:-
आज कोल्हुई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का समारोह आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता बजरंग बहादुर जी व जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत् अगुवाई में सम्पन्न हुआ । समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सामूहिक विवाह योजना में 30 जोड़े बौद्ध धर्म,19 जोड़े मुश्लिम वर्ग, और 81 हिन्दू धर्म के जोड़ों ने एक- दूजे के हुए ।


उन्होंने बताया कि कुल 183 जोड़ो ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमे 131 जोड़ो का विवाह सम्पन कराया गया। इस अवसर पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह ,जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने सभी जोड़ो के सलामती के लिए आशीर्वाद दिया और कोविड वैक्सिन लगवाने हेतु सभी 45 से 60 वर्ष के लोगो से अपील किया ।
मंडल विज्ञापन प्रभारी – वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट