बुजुर्ग महिला हुई ठगी की शिकार

क्रासर:भतीजी बन बुआ का उड़ा ले गई गले का मंगलसूत्र व कनफुल
दैनिक महाराजगंज न्यूज
बरगदवा बजार से
शंभु रौनियार की रिपोर्ट
ठूठीबारी कस्बे की एक बुजुर्ग महिला का एक अजनबी महिला द्वारा भतीजी बन उड़ा ले गई गले का मंगलसूत्र व कनफूल। वही पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे आवश्यक कार्यवाही की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कस्बा के नौतनवा रोड़ पर रहने वाली इसरावती पत्नी रामअवध ने कोतवाली पुलिस को अपने दिए गए तहरीर में बताया कि मेरे निवास पर एक महिला आयी जो मेरे मायके से होना बताई। जिसने झांसा दे बताया कि बेटे की शादी के लिए लड़की देखने जाना है। जिसके लिए कुछ गहनों की खरीददारी करनी है। बुआ साथ चलो आपके जान पहचान वाले दुकान से लेने पर सस्ता व अच्छा गहना मिल जाएगा। तथाकथित भतीजी के बहकावे में आ वृद्ध महिला उसके साथ निचलौल की तरफ बस से चल दी। ओड़वलिया पंहुचने पर फोटो खींचने के बहाने गले का मंगलसूत्र व कान का कनफूल ले रफूचक्कर हो गयी वही महिला रोते बिलखते अपने घर पहुच कर घटना की जानकारी दी।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।