अन्य खबर
राष्ट्रीय मंसूरी समाज के मिशन ‘आगाज ए तरक़्क़ी’ के तहत पत्रकार सलाउद्दीन मंसूरी गोरखपुर संभाग प्रभारी नियुक्त

परतावल/महाराजगंज
संपूर्ण भारत में मंसूरी समाज के विकास के लिए पत्रकार सलाउद्दीन मंसूरी को इनके मेहनत और लगन को देखते हुए ‘आगाज़ ए तरक़्क़ी’ का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम् गोरखपुर संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया है।
टेलीफोन के माध्यम से श्री मंसूरी ने बताया कि समाज में अभी भी शिक्षा, बेरोजगारी जैसी तमाम समस्या बना हुआ है इस मिशन के तहत ऐसे लोगो को अधिक से अधिक जागरूक करना हमारा लक्ष्य है।
श्री मंसूरी ने बताया जल्द ही गोरखपुर, महराजगंज,कुशीनगर,देवरिया आदि जिलो में जिला व तहसील कार्यकारिणी नियुक्त की जाएगी।
इस नियुक्ति पर अली मोहम्मद मंसूरी,सद्दाम मंसूरी,सैयाद मंसूरी,भोलू मंसूरी,गोलू मंसूरी,खुश्बुद्दीन मंसूरी तथा युसूफ मंसूरी ने बधाई दिया है।