घुघली महराजगंज
नगर पंचायत घुघली अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के परिसर में बीआरसी के तत्वधान में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कनौजिया द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प की माला पहनाकर व दीप जलाकर शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम का संचालन राजेश उपाध्याय के द्वारा किया गया पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारी गांव के बच्चियों द्वारा मां सरस्वती वंदना व स्वागत नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया सदर विधायक को माला पहनाकर शिक्षा विभाग अधिकारी वह अध्यापकों द्वारा स्वागत किया गया साथ ही उपस्थित पत्रकारों को बैच लगाकर स्वागत किया
प्राथमिक विद्यालय के 5 बच्चियों द्वारा (मेरे पापा) गाने पर नृत्य किया जिसे देख सदर विधायक प्रसन्न हुए तारीफ करते हुए ₹1000 रूपये नगद का पुरस्कार दिए। साथ ही कुछ चिन्हित बच्चों व अध्यापकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
शिक्षा विभाग खंड शिक्षा अधिकारी बी ई ओ, परमानंद विश्वकर्मा व ए आर पी आदि द्वारा मुख्य रूप से प्रेरणा ज्ञानोत्सव पूर्ण रूप से प्रकाश डाला कोरोनाकाल में विद्यालयों का संचालन भौतिक रूप में नहीं हो सका। इससे कई शैक्षिक कार्यक्रम पिछड़ गए, साथ ही समुदाय का भी जुड़ाव से स्कूल नहीं रह सका। इसे ध्यान में रखकर विकासखंड स्तर पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव के अंतर्गत 100 दिन का विशेष अभियान संचालित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह के माध्यम से एसएमसी को सक्रिय बनाया जाएगा।
विधायक ने कहाकि शिक्षा की गुणवत्ता व विद्यालयों की दिशा सुधारने के लिए हमारी सरकार ने अनेक कदम उठाए है। आज हमारी सरकार ने परिषदीय विद्यालयों की सूरत व सीरत बदलने का कार्य किया है।कान्वेंट विद्यालयों से बेहतर परिषदीय विद्यालायो के भवन बन चुके है , सभी विद्यालयों में स्वच्छ शौचालय तथा योग्य शिक्षक देश के भविष्य बच्चो की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे है। हमारे शिक्षक अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजर कर आते है मैं दावे के साथ कहता हूं कि हमारे परिषदीय विद्यालय के शिक्षक कान्वेंट के शिक्षकों से बेहतर है।हमारे परिषदीय विद्यालय अब निजी विद्यालयों से बेहतर हैं हमारे शिक्षक भी निजी विद्यालयों के अपेक्षा अत्यधिक योग्य कुशल व प्रशिक्षित हैं। विधायक ने अभिभावकों को भी कहा कि केवल शिक्षक की ही जिमेदारी नही है आप सब की भी जिम्मेदारी है कि अपने पाल्य को प्रेरित करे और घर और भी ध्यान दे।
इस दौरान जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडे, सभासद चंदन सिंह, पवन कुमार पटेल, सत्यनारायण विश्वकर्मा, मनमोहन सिंह, दिनेश पांडे, लव कुश वर्मा ,पूनम मिश्रा,प्रधानाचार्य जागृति त्रिपाठी, किरण गुप्ता, अनीता सिंह, मिथिलेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम कुमार गुप्त, मनु जयसवाल आदि अध्यापक, अध्यापिका एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
अमृत जायसवाल
मो.9415369717