हरदोई -हरपालपुर
विकासखंड हरपालपुर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बाहरी प्रांगण में आज मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं शिक्षा चौपाल का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री वीरपाल सिंह कठेरिया द्वारा संचालित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री सोमनाथ विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालयों के समस्त शिक्षकों से विद्यालयों में शून्य सप्ताह से 100 दिन के रेमेडियल टीचिंग करा कर बच्चों का अधिगम स्तर प्राप्त करने हेतु बताया। तथा शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया सभी ग्राम पंचायतों में सभी अध्यापकों द्वारा निर्धारित तिथियों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन करने के निर्देश दिए गए। प्रेरणा ज्ञानोत्सव में प्रेरक शिक्षक श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा मिशन प्रेरणा ज्ञान उत्सव प्रत्येक विद्यालय में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम प्रेरणा मिशन का सेवानिवृत्त शिक्षक नवाब सिंह द्वारा विचार व्यक्त किए द्वारा ए आर पी अमित कुमार द्वारा विद्यालय में टी एल म वा रीडिंग कॉर्नर का महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई। संकुल शिक्षक सौरव यादव द्वारा 0 सप्ताह से 100 दिन की शिक्षा रिमेडियल टीचिंग के द्वारा कैसे करें बताया गया। के आर पी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा प्रेरणा सूची प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा तालिका की विशेष जानकारी अध्यापकों को प्रदान की गई। संकुल शिक्षक प्रेमचंद शर्मा के द्वारा एसएमसी बैठक संबंधित जानकारी दी गई।प्रेरणा ज्ञान उत्सव में प्रेरक शिक्षक श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव अमित कुमार शर्मा व मनोज कुमार क्रांति को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। साथ हीप्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में विकासखंड के विद्यालयों से एक-एक शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । तथा प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने वाले 10 प्रेरक बालक सुधांशु, राज प्रताप, जानू यादव, श्लोक ,अर्जुन वासुदेव एवं 10 प्रेरक बालिका माधवी, महिमा, वैष्णो देवी, प्रतिभा, क्षमा, जूली, प्राची, संध्या रानी का चयन कर उन्हें प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संकुल शिक्षक सुधीर कुमार रामचंद्र सिंह सरोज कुमार अखिलेश कुमार मिश्रा तथा कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक कुमार, गौरव कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -डॉक्टर शाहिद अली
डॉक्टर- जावेद अख्तर
प्रदेश प्रभारी
दैनिक महराजगंज न्यूज़