दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज:-इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी जवानों द्वारा आज भोर में 600 शीशी नेपाली शराब बरामद की है। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर बॉर्डर पर हर आने जाने वाले व्यक्तियों का एसएसबी जवानों द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एसएसबी उपनिरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर गश्त के दौरान 600 शीशी नेपाली शराब बरामद किया है। बरामद नेपाली शराब को आज निचलौल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।