दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज:-निचलौल में एक युवक का हाथ-पैर बधा हुआ शव शौचालय की टंकी में से बरामद हुआ। इस खबर को सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक के हाथ पैर बांधकर टंकी में फेंका गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। और परिजनों के मुताबिक तीन दिन पहले जितेंद्र ने घर से डेढ़ लाख रुपए लेकर सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए घर से बोल कर निकला था लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोज बिन शुरू कर दी और प्रशासन को सूचना दिया। और जगह-जगह पोस्टर चिपका कर खोजने का प्रयास किया। जिसके बाद बुधवार को जितेंद्र के नवजीवन फ़िल्म स्टूडियो के पास निर्माणाधीन शौचालय के टंकी से शव बरामद हुआं। शौचालय के गड्ढे में युवक का हाथ पैर बिजली के तार से बधा पड़ा था एव मुह में कपड़ा ठुशा गया था,पुलिस के अनुसार शव को देखकर प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा था। मृतक युवक की पहचान कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेटुअहिया निवासी जितेन्द्र प्रजापति उर्फ जीवन पुत्र रमेश प्रजापति के रूप में की गई। निचलौल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।