पिछले 4 से 5 महीनों में हुई दर्जनों फिल्मो की शूटिंग…
महराजगंज के रामपुरवा में भोजपुरी फ़िल्म गुंडों की आएगी बारात की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है ,
कलाकारों की माने तो महराजगंज उनके लिए सबसे अच्छी जगह है, जहाँ उन्हें यहा के लोगो की मोहब्बत तथा उदारिता आदि उन्हें बहुत ही अच्छी लगती है, कलाकारों की माने तो महराजगंज लोकेसन की दृष्टि से एक बेहतरीन जगह है,
अगर जगह बेहतर को तो अभिनय करना आसान हो जाता है,
इस अवसर पर भोजपुरी के कलाकार संजय पाण्डेय, एवम प्रकाश जैश ने दैनिक महराजगंज न्यूज़ के साथ एक खास बातचीत में दोनों कलाकारों ने महराजगंज की धरती को काफी सराहा तथा ये लोग महराजगंज के लोगों के प्रति आभार ब्यक्त किया, और सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए, कोरोना काल मे सावधानी के साथ त्योहार मनाने की अपील की..
अंशुमान द्विवेदी
जिला प्रभारी
दैनिक महराजगंज न्यूज़