दैनिक महराजगंज न्यूज़
महाराजगंज :-स्थानीय ठूठीबारी काली मन्दिर में दिन मंगलवार को सुबह निशान ध्वज का पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमे
निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी काली मन्दिर पर दिनांक 13 अप्रैल से महा शतचण्डी यज्ञ का अनुष्ठान किया गया है। जिसके क्रम में मंगलवार की सुबह पूर्व ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने काली मन्दिर पर निशान ध्वज खड़ा किया गया। यह ध्वज पूजन यज्ञ के पूर्व परम्परागत ढंग से होता चला आ रहा । जिसमे पण्डित दिनेश आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण से शुरुआत किया । काली मन्दिर यज्ञ समिति के अरुण निगम ने बताया कि यज्ञ अनुष्ठान का प्रारम्भ 13 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक सम्पन्न होगा। इस दौरान अजय निगम, विशाल रौनियार, सोनू, बालमुकुन्द, रमेश, प्यारेलाल निगम, अजय जायसवाल सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।