भिटौली,महराजगंज।सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदा टोला पोखरहवा मे एक आम रास्ते का इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा था जिसमें कन्हैया लाल पुत्र हंसालाल स्थानीय निवासी ने रास्ते मे सीढी व किचन बनाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है जिसके कारण इंटरलॉकिंग कार्य रुक गया है। स्थानीय ग्रामीण परमहंस प्रसाद, विनय कुमार, राम अवध , बाबू लाल आदि ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से एस डी एम सदर को मामले से अवगत कराया । एस डी एम सदर ने राजस्व नीरीक्षक जयराम वर्मा व श्यामदेउरवा थाना प्रभारी को पत्र के माध्यम से संयुक्त टीम बनाकर रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। मौके पर पहुंची राजस्व टीम व पुलिस ने भी रास्ते से अतिक्रमण हटाने में नाकाम रही। राजस्व नीरीक्षक जयराम वर्मा ने बताया कि छुट्टी व चुनाव के कारण अतिक्रमण को हटाना तत्काल संभव नहीं है।
दैनिक महराजगंज न्यूज