पुलिस व एसएसबी टीम के संयुक्त छापेमारी में दो पिकअप सहित सैकड़ों बोरी कनाडियन मटर बरामद।

क्रासर:ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी पूल के करीब गोदाम पर हुई छापेमारी।
दैनिक महराजगंज न्यूज़
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र से तस्करी थमने का नाम नही ले रही। रविवार की दोपहर राजाबारी पूल के पास स्थित गोदाम पर संयुक्त टीम की छापेमारी में सैकड़ों बोरी कनाडियन मटर के साथ दो पिकअप बरामद कर एसएसबी कैम्प ले जाया गया। जंहा से अग्रिम कार्यवाही के बाद उसे कस्टम के सुपूर्द कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर एसएसबी बीओपी ठूठीबारी को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी पूल के पास स्थित एक गोदाम पर तस्करी का माल पिकअप पर लोड किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएसबी की टीम कोतवाली पुलिस के साथ उक्त गोदाम पर छापेमारी कर दी। जिसमें सैकड़ो बोरी कनाडियन मटर के साथ मौके पर खड़ी दो पिकअप को अपने कब्ज़े में ले लिया। हैरानी की बात यह है कि कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द में बड़ी कार्यवाही में करीब 36 सौ बोरी कनाडियन मटर की बरामदगी के बाद भी तस्कर अब भी तस्करी में लिप्त है। इस कार्यवाही में कस्टम इंस्पेक्टर नरेन्द्र रस्तोगी, कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर वीके सिंह, एसएसबी सब इंस्पेक्टर अंगचुक दोर्जे के साथ तमाम जवान मौजूद रहे।
ठूठीबारी से संवाददाता विनय मोहन साहनी की रिपोर्ट