दैनिक महराजगंज न्यूज़ / महाराजगंन पब्लिक न्यूज़
आज कौशल विकास योजना का सीएससी सेंटर पिपरा बाबू मे 30 दिव्यांगजन बच्चो और पूर्व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में कौशल विकास योजना के कक्षाओं का शुभारंभ हुआ | शुभारम्भ के दौरान दिव्यांगजन बच्चो को सम्बोधित करते हुए केंद्र प्रभारी समशेर अली ने बच्चो को सीपडा स्कीम के तहत चल रहे कौशल विकास योजना के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही अच्छी गुडवत्ता की ट्रेनिंग के लिए सेंटर की प्रतिबद्धता से बच्चो को रूबरू कराया साथ ही सीएससी एसपीवी के रोल का जिक्र कर उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया।