श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के निस करण मैं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी धौराहरा महोदय के कुशल मार्ग निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक ईसानगर के नेतृत्व मे आज दिनांक 06/04/2021 को ईसानगर पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब का निस करण करते हुए 60 लीटर अवेध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त बाय अधिकता को उनके छप्पर ग्राम सिंगावर तिरकोलिया थाना ईसानगर जिला खीरी से गिरफ्तार कर 2200 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा अभियुक्त गढ़ के विरुद्ध मु0अ0सं0 168/21 व मु0अ0सं0 169/21 धारा 60(2) आबकारी अधिकारी पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त गढ़ के विरुद्ध विधिक कारवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है
नाम पता अभियुक्त
- बलराम पुत्र स्व0 केशो राम निवासी सिंगावर थाना ईसानगर जिला खीरी
- राम पत्नी पत्नी काशीराम निवासिनी ग्राम तिरकोलिया थाना ईसानगर जिला लखीमपुरखीरी
विवरण बरामदगी - अभियुक्त गण उपरोक्त के कब्जे से 60 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद तथा 2200 लहन नष्ट किया गया गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार त्यागी थाना ईसानगर जिला खीरी
- उप निरीक्षक श्री देशराज सिंह थाना ईसानगर जिला खीरी
- कांस्टेबल संजीव कुमार थाना ईसानगर जिला खीरी
- कांस्टेबल विनीत कुमार थाना ईसानगर जिला खीरी
- म0अ0 पूजा थाना ईसानगर जिला खीरी
संजय कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना ईसानगर