भिटौली (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम डेरवा टोला डेरिया निवासी साजिद अली पुत्र अहमद अली सिसवां मुंशी चौकी पर एक प्रार्थना पत्र देकर फ्रॉड एजेंट्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें प्रार्थी साज़िद अली के भाई शाकिर अली जो इस समय विदेश में हैं। भाई को विदेश भेजवाने के लिये एजेंट कमरुद्दीन पुत्र मुस्लिम ग्राम जगदीशपुर थाना पुरैना का निवासी है व जैनुल आबदीन पुत्र अबीबुल्लाह ग्राम खड़ेसर थाना पुरैना का निवासी है उक्त दोनों एजेंट प्रार्थी के भाई को ड्राइवर का वीजा कहकर बकरी चराने का वीजा दे दिए हैं । प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई बकरी चराने का कार्य करने में असमर्थ है और उसे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस बात को लेकर जब साजिद अली एजेंट्स से मिला तो उन्होंने उसके भाई को जल्द बुलाने का आश्वासन दे दिए लेकिन आश्वासन के करीब दो माह बीत जाने के बाद भी उसका भाई वापस नहीं लौटा। साजिद अली ने बताया कि उसके भाई का तबियत भी खराब चल रहा है जिससे वह व उसके परिवार के लोग बहुत परेशान हैं । पुनः जब उक्त एजेंट्स से बात किया तो साजिद अली को एजेंटों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है इस संबंध में सिसवां मुंशी चौकी पर तहरीर देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।