ठूठीबारी से विनय मोहन साहनी की रिपोर्ट
ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत ग्राम भरवलीया में घुसा पानी जिससे
रोड पर 2से३फीट लगा है पानी।
गांव के चारों तरफ जमा हैं पानी जिससे लोगों की बढ़ती जा रही है परेशानी संपर्क मार्गो पर पानी बहने की वजह से लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। चारों तरफ पानी के कारण जहरीले सांप व अन्य जहरीले जीव जंतुओं के गांव में घुमने से लोग सहमे हुए हैं। सड़क पर पानी बहने के कारण बाजार आना जाना दुर्लभ हो गया है हर साल नहर का पानी ठूठीबारी के सटे गांव भरवलिया में पानी जाता है फिर भी नहर बीहभाग इस बात को गमभीरता से नही ले रही है। भरवलिया गांव के समाज सेवी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे गांव के सटे सिंचाई विभाग द्वारा बंधे का निर्माण किया गया है लेकिन अधुरा निर्माण होने से इस साल हम सभी को बाढ़ का खतरा ज्यादा महसूस हो रहा है।अगर यही हाल रहा तो पानी कभी भी हम सभी के ग्राम में आ सकता है। लेकिन सिंचाई विभाग के ख़ामोश है।