भिटौली (महराजगंज) सदर विकास खण्ड के उपनगर शिकारपुर, भिसवा और कोदइला गांव के आठ छुट्टा पशुओं को भिसवा के ग्राम प्रधान नूर आलम ने ग्रामीण के सहयोग से गोसदन भिजवाया | ये पशु किसानों के लिए मुसीबत बने हुये थे | इन छुट्टा पशुओं को पिकप से मधवलिया गोसदन भेजवाया | किसानों ने बताया कि वो लोग दिन और रात खेत की रखवाली करने में लगे थे प्रधान कि इस पहल की लोगो ने प्रशंसा की है | इस दौरान मौजूद रहे रामलाल हीरा, भुग्गन गुप्ता, मोहन , मुबराख अली, विनोद रामबदन सिंह आदि लोग मौजूद रहे |