
दैनिक महराजगंज न्यूज़ बरगदवा बाजार से संवाददाता शंभू रौनियार कि रिपोर्ट
देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है हफ्ते में शासन ने दो दिन का लाक डाउन भी किया है लेकिन शासन के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है । बताते चले कि ठूठीबारी नौतनवा रोड राजाबारी में स्थित एक कोचिंग सेंटर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। बच्चे भयभीत है छोटे से कमरे 50से 60 लोगो की भीड़ लगी रहती है। शासन का आदेश है कि स्कूलों में ऑनलाईन पढ़ाई हो जिससे बच्चे सुरक्षित रहे ऑफलाइन स्कूल एवं कोचिंग बंद करने का निर्देश है इसके बावजूद एक कोचिंग सेंटर सुबह में शटर बंद कर धड़ल्ले चल रहा है। अभिवाहक भी सहमे हुए है स्थानीय प्रशासन मौन है जिससे लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है मामला जांच कर कार्यवाही की जाएगी।