खनुवा की एसएसबी टीम गश्त के दौरान सरहद पर तस्कर मोटरसाइकिल के माध्यम से यूरिया खाद नेपाल में ले जाने की फिराक में थे जबकि एसएसबी टीम को देखते ही तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ मोटरसाइकिल व खाद छोड़ पगडंडी के रास्ते नेपाल की तरफ भाग गए और एसएसबी ने मोटरसाइकिल और माल को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए माल को कस्टम के हवाले सुपुर्द कर दिया जहां तस्कर फिर वही पुराना खेल खेल सीमावर्ती इलाकों के लोगों का किसान बही आधार कार्ड लगाकर आसानी से माल को कस्टम से कुछ जुर्माना देकर आसानी से छुड़ा लेंगे और फिर नेपाल भेज देंगे
पर यह खान रामगढ़ गणेशपुर कर्महवा एवं अन्य अगल बगल के गांव से आता है जोकि मेन रोड होते हुए सिमरा तर चौराहे के रास्ते गांधी चौक पहुंचता है जहां से या तो सोनौली मार्ग थाना होते हुए तहसील का रास्ता पकड़ा जाए या फिर गांधी चौक से ही नहर का रास्ता पकड़ तहसील मार्ग में जाकर मिला जाए पर सवाल यह है कि सिमरा दर चौराहे से गांधी चौक तक लगातार प्यार विमेन गश्त करती रहती है इन दिनों गांधी चौक पर चार सिपाहियों की परमानेंट ड्यूटी सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लग रही है और समय-समय से आला अधिकारी भी आते जाते रहते है और यह तस्कर खुलेआम गांधी चौक से बेरोकटोक आ जा रहे हैं पर इन से कोई पूछने वाला नहीं है मोटरसाइकिल पर 4 बोरी खाद लादकर ट्राफिक नियम का उल्लंघन और इतने रफ्तार में मोटरसाइकिल को चलाना वह भी गांधीजी चौक जैसे भीड़भाड़ वाले चौक पर किया तो यह तस्वीर खुद ही लड़के मर जाएंगे या सामने वाले को मार डालेंगे जो कि आप इस वीडियो में खुद देख सकते हैं इस पर थानाध्यक्ष महोदय जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी वह कौन सी जांच होगी और कब कब कराई जाएगी वह तो थानाध्यक्ष महोदय जानेंगे पर माल सरहद तक पहुंचा तभी एसएसवी की टीम ने माल को बरामद किया पर तस्करों पर इसका कोई फर्क नहीं अभी भी इन रास्तों से तस्करों की टीम इस समय खुलेआम मोटरसाइकिल के माध्यम से यूरिया खाद की ढुलाई कराते हुए देखे जा सकते है ।