देश
दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो गम्भीर
दैनिक महराजगंज न्यूज़ रमेश चौधरी की रिपोर्ट
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरा में ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर आज सुबह तकरीबन 11 बजे दो बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गयी ।जिसमे बाइक के परखच्चे उड़ गए इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों बाइक की टक्कर कितनी जबरदस्त थी क्योकि दोनो बाइक की टक्कर में बाइक सवार रज्ज़ाक (55) निवासी पिपरिया तथा दूसरा बाइक सवार चंदन उम्र तकरीबन( 30) वर्ष निपनिया निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने के बाद ठूठीबारी पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर दोनों घायलो को निचलौल अस्पताल भेज दिया जिसके बाद एक बाइक सवार की हालत गम्भीर देख निचलौल अस्पताल ने महराजगंज रेफर कर दिया।