दैनिक महराजगंज न्यूज़ बरगदवा बजार से शंभू रौनियार कि रिपोर्ट
। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजाबारी ग्राम सभा के रंमजीता के पास बाइक और साइकिल के भिड़ंत में एक की हालत गंभीर।
मिली जानकारी के अनुसार बरगदवा की तरफ से साइकिल से सद्दाम पुत्र अब्दुल रहुफ आ रहा था कि ठूठीबारी की तरफ से एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार हो कर जा रहे थे और तीनों ने शराब पी रखी थी ।और बाइक चालक ने अपनी आपा खोकर साइकिल में जाकर टक्कर मार दिए जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों द्वारा प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति सद्दाम पुत्र अब्दुल रऊफ उम्र लगभग 25 वर्ष राजाबारी ग्राम के टोला रंमजीता का निवासी हैं। बाइक सवार दो व्यक्ति मौके से भाग निकले बाइक चालक व बाइक ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लिया है। बाइक चालक का नाम रमेश चौधरी पुत्र परशुराम चौधरी ग्राम पिपरहवा पोस्ट डगरपुर का निवासी है।खबर लिखे जाने तक घायल व्यक्ति का इलाज हो रहा था । इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर करवाई किया जाएगा।