महराजगंज से एस के शुक्ल की रिपोर्ट
घुघली विकास खंड के पंडितपुर गोड़धोवा,जगदीशपुर के विद्युत उपभोक्ता उमस भरी इस गर्मी में बिजली कटौती और लो वोल्टेज से काफी परेशान है।गोड़धोवा निवासी चन्द्रमौलि त्रिपाठी ने बताया कि
विद्युत उपकेंद्र परतावल से हमलोगों के गांव को बिजली की आपूर्ति होती हैं।तीन दिनों से हम उपभोक्ता बिजली कटौती और लो वोल्टेज से काफी परेशान है।आवश्यकता के अनुरूप बिजली नहीं मिल रही हैं।जगदीशपुर निवासी अमरनाथ निषाद ने बताया कि रात छत पर पंखा झेल बिताना पड़ रहा है।इसी तरह की प्रतिक्रिया हेमन्त गुप्ता,बृजराज, चन्दन दुबे,महेन्द्र दुबे,किसन दुबे,रबिकेस दुबे,महेश,अमन,बिजय,खुसबुद्दीन, केशरीनन्दन, मुकेश,पवन आदि ने व्यक्त की।
परतावल के अवर अभियंता मनीष पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को महराजगंज से 13घंटे सप्लाई मिली थी। जिसमें 11घंटे बिजली चली थी। कुछ जगह तार गिरने से आपूर्ति बाधित रही।