दैनिक महाराजगंज न्यूज़ बरगदवा बाजार से शंभू प्रसाद रौनियार की रिपोर्ट
आखिर तस्करी के पीछे कौन है मुखबिर
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में जहां छापेमारी हमेशा हो रही है और तस्कर फिर भी बेखौफ है इसका मतलब है कि “तू डाल – डाल, मैं पात – पात” कहावत हो रही है सत्य एक बार फिर सुरक्षा एजेंसी एसएसबी के द्वारा 30 कुंतल मटर पिकअप सहित बरामद हुआ मटर ठूठीबारी डिह स्थान के पास तीरथ राम गुप्ता के वहां से बरामद हुआ है |