नगर के गलियों की जगह-जगह सफाई व सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइजर कराया जा रहा है जिससे कोरोना से लड़ने में और भी मजबूती मिल सके यह बात नगर अध्यक्ष श्री खान ने बताई साथ ही अन्य कार्यों पर भी विशेष ध्यान देने को नगरपालिका कर्मचारियों को कहा और लोगों से भी सफाई रखने सोशल डिस्टेंस का का पालन करने का लोगों से आग्रह किया और नगर कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं जहां लोग करोना मैं घर से निकलने से डर रहे हैं वही हमारे चेयरमैन हर वक्त किसी भी मोहल्ले का जायजा लेने मोटरसाइकिल से निकल जाते हैं और यह बहुत ही सराहनीय और दिलेरी का कार्य है जो हमारे नगर अध्यक्ष जी करके दिखा रहे हैं इसे कहते हैं कोरोना योद्धा जो कहता नहीं लड़के,
करके दिखाता है अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि हमारे नगर का यहां रहने वाला कोई मरीज था और ना ही कोई यहां का प्रॉपर मरीज हो ।
नौतनवां से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट