देश
कोरोनावायरस के डॉक्टर ही निकले मरीज कल ही खुद कराई जांच
सोनौली बार्डर से लेकर फरेन्दा जय पुरिया इण्टर कालेज व वर्तमान लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी कर हजारों से ऊपर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ड्यूटी कर चुके कोरोना योद्धा डॉ वीरेंद्र शर्मा निवासी वार्ड नं 12 सिद्धार्थ नगर को मरीज होने की सूचना नगर अध्यक्ष को हुई उन्होंने तत्काल एस डी एम जसधीर सिंह चौकी प्रभारी ए डी पाण्डेय के साथ मौके पर उनके आवास पहुंचकर उन्हें आइसोलेट कर उस स्थान को हाट स्पाट घोषित करते हुए बैरीकेडिंग कर दी गई उनके आवास के अगल बगल चारों तरफ सैनेटाइज कराया गया साथ ही पूरे नगर को विशेष रूप से सैनेटाइज कराया गया ।
नौतनवां से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट