डी. एल. एड. प्रशिक्षुओं द्वारा चलाया गया ट्विटर अभियान का आज चौथा दिन है जबकि तीसरे दिन शाम 7 बजे से 9 बजे यह अभियान काफी जोरो पर चल ।
डीएलएड प्रशिक्षु अपने मांग को लेकर अड़े रहे तथा आल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन एवम संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने ट्विटर अभियान के तहत प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रथम सेमेस्टर 2019 बैच तथा तृतीय सेमेस्टर 2018 बैच को प्रमोट कर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा कराने की मांग की है।
जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल,उपाध्यक्ष- विशाल रौनियार,महामंत्री राजन चौरसिया,राकेश साहनी,रामाशीष गुप्ता,मनीष कन्नौजिया,पन्नेलाल यादव,दुर्गेश चौधरी,प्रवीण सिंह,सन्नी रौनियार,तेजपाल,अक्षय साहनी,दिलीप,दीपक,फिरोज,रवी, तथा बच्चियों में मनीषा यादव,श्रीधि मिश्रा, पूजा वर्मा,प्रतिभा,रुक्सार,आदि लोगो ने जमकर ट्वीट किया ।