क्रासर: मिनी बाबा धाम के नाम से जाना जाता है इटहिया पंचमुखी महादेव का मन्दिर
०इटहिया पंचमुखी महादेव का मंदिर भक्तों का आस्था का केंद्र
०भक्तों ने शोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जलाभिषेक कर हर हर महादेव का लगाया जयकार
ठूठीबारी से विनय मोहन साहनी
ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत मिनी बाबा धाम के नाम से जाना जाता है इटहिया पंचमुखी मन्दिर इटहिया मन्दिरआस्था का केन्द्र है । जिसमे भक्तों ने शोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भोलेनाथ को जलाभिषेक कर हर हर महादेव के नारों से लगाया जयकारा। भारत नेपाल के सीमा पर इटहिया में है पंचमुखी महादेव का मंदिर है।भोलेनाथ के दरबार मे आए हुए कोई भी भक्त ख़ाली हाथ नही जाता है । मांगे गए मुरादे को बाबा भोलेनाथ पूरा करते है । दर्शन करने से घरों में सुख शांति बनी रहती है । पुलिस प्रशासन ने भक्तों को शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा । पुलिस प्रशासन द्वारा आए हुए भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो पुलिस जवानों द्वारा मन्दिर परिसर में चौकस निगरानी रखा जा रहा है । हर वर्ष की भांति लगने वाले मेले इस साल कोरोना संक्रमण ने स्थगित कर दिया । जो मेले की रौनक कोरोना महामारी ने छीन लिया । जिससे बच्चे मेले की आनन्द उठाने से दूर रहे । वही भक्तों ने बताया कि इटहिया मिनी बाबा धाम आस्था का केन्द्र है । बाबा भोलेनाथ के द्वार पे आने वाले भक्त कभी निराश नही होते मांगे गए मन्नत को बाबा भोलेनाथ पूरा करते है । जिसमें घरों में सुख शांति बनी रहती है । इस दौरान श्रद्धालु व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे ।