लक्ष्मीपुर सिएचसी सील स्वाथ्यकर्मी की रिपोर्ट निकला पाजिटिव स्वास्थकर्मियों मे मचा हड़कंप

तहसील संवादाता फरेंदा
अभिषेक कुमार वर्मा
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लक्ष्मीपुर मे संविदा वार्डब्वाय अजय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट पाजिटिव आने से पूरे अस्पताल मे अफरा-तफरी मच गई। संक्रमित स्वास्थकर्मी अपने घर से नियमित लक्ष्मीपुर अस्पताल में ड्यूटी करने आता है।इसी क्रम में सीएचसी पर तैनात वार्डव्याय शुक्रवार को भी ड्यूटी पर आया तो मझार क्षेत्र के रघुनाथपुर मे कैम्प मे ड्यूटी करने गया।वही सर्व प्रथम पहले स्वास्थकर्मीयों की सेपलिंग करते समय वार्डव्याय की रिपोर्ट पाजिटिव आते ही हडकंप मच गया।अधीक्षक डीके राय ने आनन-फानन मे सीएमओ महराजगंज को मामले से अवगत कराया।जहां सीएमो के निर्देश पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्य अस्पतालों मे रेफर किया गया।तत्पश्चात लक्ष्मीपुर सीएचसी को सील कर दिया गया।
इस संदर्भ में अधीक्षक डा० दिवाकर राय ने बताया कि संक्रमित स्वास्थकर्मी को इलाज हेतु कोविड अस्पताल पुरैना हेतु एम्बुलेंस से भेज दिया गया है।अस्पताल को 48 घंटे के सील कर दिया गया है।