महराजगज :- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया मे एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन ने महिला को होम आइसोलेट कर गांव को सील कर दिया
आपको बता दें कि सऊदी अरब में अपने पति के साथ रह रही महिला 17 जुलाई को घर वापस आई है कल देर रात महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है । प्रसाशन ने गाँव को सील कर दिया , मौके पर पहुँची परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने घर के लोगों की जांच किया और महिला को होम आइसोलेट कर दिया।
इस संबंध में अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि महिला के अंदर कोरोना के कोई लक्षण नही थे जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है सरकार के आदेशा अनुसार महिला के पास होम आइसोलेट के सभी पर्याप्त साधन है उसी लिए महिला को आइसोलेट कर दिया गया है , महिला की 10 दिनों तक सुबह शाम जांच की जाएगी।
पनियरा से इब्राहिम अली की रिपोर्ट