लोकल
मुंबई कमा रहे युवक की मौत
दैनिक महराजगंज न्यूज
मुंबई कमा रहे युवक की शुक्रवार को रात्रि में मृत्यु हो गई मीली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक ग्राम बरियारपुर के टोला बेलहिया थाना पनियरा के बड़े बेटे हेमंत पुत्र छोटेलाल विश्वकर्मा मुंबई में लगभग पांच माह से कमा कर अपने घर का खर्च चला रहा था लेकिन अचानक शुक्रवार को रात में उसकी तबियत खराब हो गई और उसकी तुंरत मृत्यु हो गई और वहां से शनिवार को घर वालों के पास कीसी ने फोन पर यह समाचार सुनाया तो घर में कोहराम मच गया और घर के लोगों का रो रो कर बूरा हाल हो गया है
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज न्यूज