गंगैस्टर के टाप टेन आरोपी को गिरफतार कर पुलिस ने भेजा जेल।

पनियरा:- महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अनंतपुर मोथई निवासी लवकुश यादव को पनियरा पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल।
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लवकुश यादव को शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे अनंतपुर मोथई से गिरफ्तार कर लिया गया वह कहीं भागने के सुराग में था इसके पास से एक अवैध देशी कट्टा 312बोर का दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। लवकुश यादव के खिलाफ 3/25आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
लवकुश यादव के खिलाफ 302,506,34भादवि2017व 323,504,506,2016 पनियरा थाना व 364,302,201
भादवि थाना खोराबार 2012 व थाना श्यामदेउरवां में 392,411,2008 व थाना पनियरा में 392,411,2009 व 3(1 ) गैंगस्टर व थाना कोतवाली जनपद महराजगंज में 4/25 आर्म एक्ट 2008 व थाना पनियरा में 3(। ) गैंगस्टर 2018 दर्ज है। पनियरा से इब्राहिम अली की रिपोर्ट