कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को आगे के क्रम में बढ़ाते हुए ग्रामसभा बागापार के सचिवालय पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री विवेक प्रताप सिंह उर्फ निक्कू भैया के अध्यक्षता में एवं प्रबुद्धजनों के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया गया है । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री सर्वेश मिश्रा जी ने कहा कि इस कार्यक्रम की भांति प्रत्येक मनुष्य को जन सहयोग के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़ाना चाहिए । वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिवपुजन विश्वकर्मा , दीनानाथ विश्वकर्मा , कुलदीप मणि त्रिपाठी, मनोज पाठक, अश्वनी श्रीवास्तव ,दीपक चौहान ,आशीष चौबे ,जितेंद्र ,धर्मेन्द्र अभिषेक विश्वकर्मा एवम सद्दाम हुसैन आदि लोगों ने सहयोग दिया ।

