कलयुगी देवर ने भाभी का किया निर्मम हत्या।

दैनिक महराजगंज न्यूज़ ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लमुहा चौकी से महज 500कदम की दूरी पर रविवार को मामूली कहासुनी के बाद देवर चंद्रशेखर ने अपनी भाभी पाव॔ती देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में ही पाव॔ती देवी की मौत हो गई। इस मामले में हत्यारोपित देवर को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। सीओ निचलौल देवेन्द्र कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जहाँ मौके से गड़ासा व हंसिया बरामद कर लिया है|मृतका का पति जोगिंदर लॉक डाउन के पहले बैंगलुरू कमाने गया हुआ है। घटना मे पार्वती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन इलाज के लिए निचलौल सीएचसी ले गए। डाक्टरों ने हालात नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी सुधार नहीं होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पर रास्ते में ही पार्वती कि मौत हो गई। इस मामले मे सीओ निचलौल देवेन्द्र कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी|