महराजगज । गोरखपुर वन प्रभाग के बांकी रेंज पनियरा के वन विभाग की टीम ने मिठौरा बीट के चंदन चाफी मार्ग पर बीते रात में गश्त के दौरान छः बोटा साखू तथा पांच साइकिल बरामद किया । वहीं सायकिल से बोटा ले जा रहे लकड़ी चोर आहट मिलते ही सायकिल छोड़ कर फरार हो गए । क्षेत्रीय वन अधिकारी बांकी रेंज पनियरा महेश चन्द्र ने बताया कि पांच साइकिल पर छः बोटा साखू की लकड़ी बरामद हुआ है । इन सभी अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है ।
रिपोर्टर इब्राहिम अली पनियरा से दैनिक महराजगंज