विद्युत उपकेंद्र परतावल का मेन ट्रांसफॉर्मर जला
भिटौली (महराजगंज)|विद्युत उपकेंद्र परतावल का मेन ट्रांसफार्मर अभी कुछ समय पहले रात 8.30 बजे धू-धू कर जल गया।जिस से पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है, पावर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मेन ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। लाइन मैन को बुला कर सही कराने का प्रयास किया जा रहा है। परतावल व भटहट फीडर के लोगों को देर रात बिजली मिलने की संभावना व्यक्त की है।
Share this:
1 2