मारपीट के मामले में ब्लॉक प्रमुख व पुत्र सहित 6 लोगो के ऊपर कोठीभार थाने में मुकदमा दर्ज

दैनिक महाराजगंज टीम कोठीभार
महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के बरवां द्वारिका में हुए एक मारपीट के मामले में थाना कोठीभार पुलिस ने सिसवा ब्लॉक के प्रमुख उदय प्रताप सिंह, उनके पुत्र धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजन विश्वकर्मा, अजय सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, ड्राइवर ऐनुद्दीन व मिथिलेश मिश्र सहित 20 अज्ञात लोगों के ऊपर महामारी एक्ट,147, 323, 504, 506, 341, 269 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
सूत्रों के अनुसार प्रमुख के ड्राइवर की रंगबाजी करने व एक सम्भ्रांत आदमी को अपशब्द बोलने के कारण ड्राइवर की पिटाई के मामले में सोशल डिस्टेंसिग की धज्जी उड़ाते हुए मारपीट के उद्देश्य से गोलबंदी करने के बाद सड़क पर सामूहिक रूप से धरने पर बैठ गए थे।। जब इसकी सूचना कोठीभार थाना तक पहुंची कि इस महामारी के दौरान कुछ लोगों के द्वारा ऐसे कुकृत्य कार्य को अंजाम दिया जा रहा है स्थानी पुलिस के द्वारा इनके द्वारा जो भीड़ इकट्ठा की गई थी उसे हटाया गया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई
दैनिक महाराजगंज टीम कोठीभार