दैनिक संवाददाता-अमजद अली भिटौली |(महराजगंज)
कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली चौकी के दरोगा सहित कुल 6 स्टाफ संक्रमित होने के बाद भिटौली निवासी 40 वर्षीय बैजनाथ रौनियार पुत्र राजेन्द्र रौनियार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । जिससे भिटौली सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया । विगत दो दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बैजनाथ को घर से इलाज के लिए ले जाया गया । दिन रविवार को आये पॉजिटिव रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इनको घर से वापस कोविड केयर हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनकी हालत ज्यादा खराब देख महराजगंज स्थित के एम सी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि विगत कई दिनों से बैजनाथ को सांस लेने में समस्या हो रही थी जिसके कारण इनका इलाज के एम सी हॉस्पिटल में चल रहा है ।