दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज जनपद में कोरोना संक्रमण से अबतक अछूता ठूठीबारी क़स्बा भी अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। बुधवार के दिन आयी कोरोना रिपोर्ट में ठूठीबारी कोतवाली में एक सिपाही पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार
बुधवार की शाम आयी कोरोना रिपोर्ट में ठूठीबारी कोतवाली में तैनात पीआरवी 112 के एक जवान को कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसकी जानकारी होने पर कोतवाली परिसर सहित कस्बा में हड़कंप मच गया।
सिपाही के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कोतवाली परिसर के मुख्य द्वार पर पहरा लगा दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार ने बताया कि उक्त सिपाही को संदेह की स्थिति में कोविड जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल भेजा गया है।