दैनिक न्यूज़ महाराजगंज
विश्व में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना वायरस का संक्रमण अब हमारे और आपके घर के दरवाजे तक दस्तक देना शुरू कर दिया है।इसके रोकथाम हेतू नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने आज अपने कैम्प कार्यालय पर निगरानी समिति के सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो में टचलेश थर्मल स्कैनर मशीन,इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सिमीटर का वितरण किया तथा इस कार्य हेतू प्रवेक्षण अधिकारी सभासद गण को बनाया गया है इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री खान ने बताया की कोरोना से डरे नही बल्कि जागरूक रहें यह टचलेस थर्मल स्कैनर, इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सि मीटर प्रति व्यक्ति का सिर्फ 1 से 2 सेकेंड में जांच कर स्वस्थ और बिमार व्यक्ति में अन्तर स्पस्ट कर देता है वही
अधिशासीअधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने बताया कि निगरानी समिति के सदस्यो को जो साजो-सामान उपलब्ध कराया गया है उससे वो हर उस व्यक्ति की जांच सुनिश्चित करे जिस पर थोड़ी भी आशंका हो और बाहर से आने वाले लोगों पर खास नजर रखे तथा प्रशासन से उनकी जानकारी साझा करें इसअवसर पर आगनबाडी कार्यकत्रिया सभासद गण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।