धान की खरीद में फर्जीवाड़ा के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने पर ₹50 हजार मिलेगा इनाम

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
धान खरीद फर्जीवाड़ा के मुख्य आरोपित शंभू गुप्ता को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹50 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसपी प्रदीप गुप्ता ने इनाम की राशि को बढ़ा दिया है पहले शंभू गुप्ता की गिरफ्तारी पर ₹25 हजार का पुरस्कार घोषित था कोतवाली पुलिस व साइबर सेल ने फरवरी माह में शिकारपुर स्थित एक मकान में छापामारी कर वहां से 6 लाख 92 हजार 500 सौ रुपए नगदी बरामद किया था इसके अलावा भारी संख्या में पासबुक वह चेक बुक पेन ड्राइव में डिजिटल हस्ताक्षर मुहर सिम कार्ड फोटो आधार कार्ड बैंक फॉर्म कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर स्कैनर आदि बरामद किया था एक करोड़ 19 लाख रुपए का भुगतान के लिए भरा चेक भी मिला था इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है पर मुख्य आरोपित शंभू गुप्ता तभी से फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई बार दबिश दे चुकी है लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आया उसकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बढ़ाने के लिए कोर्ट के निर्देश पर पुलिस धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर चुकी है इसके बाद भी वह न तो पुलिस के सामने हाजिर होगा और ना ही उसने कोर्ट में समर्पण किया एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि धान खरीद फर्जीवाड़ा में केस दर्ज अन्य आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं मुख्य आरोपी शंभू गुप्ता फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए घोषित पुरस्कार ₹25 हजार को बढ़ाकर ₹50 हजार कर दिया गया है