चुनाव समाप्त होते ही विद्युत विभाग ने बकायेदारों पर कसा शिकंजा

मनीष कुमार
जिला संवाददाता महाराजगंज
महराजगंज: चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही यूपी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है ।उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग ने बिल का भुगतान न करने वालों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जिस की रिकवरी के लिए बिजली विभाग की तरफ से आरसी जारी कर कनेक्शन काटने के 13_3_2022 से आदेश जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन बकायेदारों पर 10,000 से अधिक का बिल पेंडिंग है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली के लिए अलग से टीम बनाई गई है ताकि जल्द से जल्द बिल की रिकवरी की जा सके। जिन बकायेदारों पर प्रत्येक 10000 से ज्यादा का बिल बकाया है इन्हें लंबे समय से बिल जमा नहीं किया है विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं। अगर कोई कटे हुए कनेक्शन को दोबारा जोड़ लेता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।