ग्राम प्रधानों के कार्यभार संभालते ही बीडीओ व पंचायत सेक्रेटरी के महकमे मे हुआ फेर बदल

दैनिक महाराजगंज न्यूज
महराजगंज: जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने गांवों के विकास कार्य को चुस्त दुरूस्त करने के लिए जिले के सभी ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत सचिवों को दूसरे ब्लाक में स्थानांतरित कर दिया है। ये लोग कई साल से एक ही ब्लाक में जमे हुए थे।अब दूसरे ब्लाक में भेज दिए जाने से इनकी चिंता बढ़ गई है कि अब पुराना खेल कैसे खेलेंगे! नए गांव में उन्हें अब नई शुरूआत करनी पड़ेगी। जनपद में 58 ग्राम पंचायत अधिकारी और 98 ग्राम विकास अधिकारी हैं। एक-एक अधिकारी के पास कई कई गांवों का चार्ज रहा है। बीच बीच में कई बार तबादल हुआ लेकिन अपने रसूख और पहुंच के कारण तबादला रुकवा दिया गया। डीएम डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने गांवों में गुणवत्तापरक विकास को गति देने के लिए जिले के सभी सेक्रेटरी और ग्राम विकास अधिकारियों का फेर बदल कर दिया है। इसमें सभी एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक भेजे गए हैं। डीएम ने ब्लाक के साथ गांवों का भी आवंटन कर दिया है। जिससे खंड विकास अधिकारी भी ग्राम आवंटन में मनमानी नहीं कर पाएंगे। डीएम ने सभी स्थानांतरित ग्राम स्तरीय अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। बीडीओ को निर्देश दिया है कि वह तत्काल इन्हें नई तैनाती वाले ब्लाक व गांव के लिए मुक्त कर दें। एक साथ इतने बड़े पैमाने पर हुए फेर बदल से इन अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है। इन्हें इस बात की चिंता सता रही है पूर्व तैनाती वाले ब्लाक में पहले का बना बनाया खेल बिगड़ गया है। इसमें कुछ ने मनमानी आवंटन के लिए प्रयास किया लेकिन उनकी एक न चल सकी।
रिपोर्ट मनीष कुमार यादव