निघासन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने अटल विश्राम ग्रह संबंधित विभाग बैठक होने तक सीमित रह गया है |

मोहम्मद आरिफ जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी दैनिक महाराजगंज न्यूज़
निघासन खीरी
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बने अटल विश्राम गृह जिस उद्देश्यों के लिए बनवाया गया था,वह उस पर खरा उतरता दिखाई तो नहीं पड़ रहा पर उसमें संबंधित विभाग की बैठके होने तक ही सीमित रह गया हैं।यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं कि आखिर किसके लिए यह लाखों की कीमत से अटल विश्राम गृह बवनाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में मरीजों के साथ आये तीमारदारों के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत वर्ष 2015-16 में अटल विश्राम गृह के नाम से रैन बसेरा भाजपा खीरी सांसद अजय मिश्रा”टेनी”के कर कमलों द्वारा कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग खीरी द्वारा लाखों की कीमत पर बिल्डिंग तो खडी कर दी गयी,पर उसमें भी भ्रष्टाचार का घुन लग गया और दिवारें आदि सभी चिटक गयी।इसकी शिकायत भी सीएम के पास ग्रामीणों ने की पर कहीं कोई कार्रवाई नहीं की गयी।सीएम पोर्टल शिकायत पर भी संबधित अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाकर सीएम व उनके मातहतों को तो खुश कर दिया फर्जी रिपोर्ट लगाकर,पर शिकायत कर्ताओं में मायूसी सी छा गयी।की सीएम पोर्टल पर फरियादियों की शिकायतों पर संबंधित अधिकारी ने फर्जी रिपोर्ट क्यों लगाई।क्षेत्रवासियों के गले यह नहीं उतर रहा की आखिर यह अटल विश्राम गृह किसके लिए बनवाया गया हैं।गर्भवती महिलाओं व बीमार मरीजों के साथ आये उनके परिवाजनों(तीमारदार)रात में कहा ठहरें तथा इस विश्राम गृह को अटल का नाम क्यों दिया गया,इससे तीमारदार खाशें नाराज दिख रहे